14 मई 2014 - 15:53
फिलिस्तीनी संयुक्त राष्ट्रीय सरकार के गठन के सम्बंध में फ़तह और हमास के बीच बातचीत।

फ़िलिस्तीन के दो समूहों फ़तह और हमास के सूत्रों ने घोषणा की है कि उनका इरादा है कि ऐसे लोग जो किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं उन्हें फ़िलिस्तीन की संयुक्त राष्ट्रीय सरकार के गठन के सम्बंध में आगे लाया जाए।

फ़िलिस्तीन की इस्लामी प्रतिरोध हमास और फ़तह गुट के अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्रीय सरकार के गठन के सम्बंध में सुझाव देने की शुरुआत कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीन के दो समूहों फ़तह और हमास के सूत्रों ने घोषणा की है कि उनका इरादा है कि ऐसे लोग जो किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं उन्हें फ़िलिस्तीन की संयुक्त राष्ट्रीय सरकार के गठन के सम्बंध में आगे लाया जाए।
इस सरकार की जिम्मेदारी होगी कि अधिक से अधिक छह महीने के अवधि में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव आयोजित करवाए।
इसी तरह इन सूत्रों के अनुसार, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि संयुक्त राष्ट्रीय सरकार के गठन के सम्बंध में जिन लोगों के नाम की पेशकश की गई है उनकी सूची उन्हें दी जाए।
फ़िलिस्तीन के दोनों समूहों फ़तह और हमास ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्रीय सरकार के गठन और राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव कराने के सम्बंध में समझौता किया था और तय पाया था कि छह सप्ताह के अंदर संयुक्त राष्ट्रीय शासन का गठन किया जाएगा और छह महीने के अंदर राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।
एक समझौता यह भी हुआ था कि फिलिस्तीन के स्वतंत्रता आंदोलन को फिर से जीवित किया जाए।

टैग्स